जयपुर में घर छोड़कर एक युवक के भागने का मामला सामने आया है। खाटूश्याम जाने की कहकर निकले युवक ने रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बाइक खड़ी की। परिजनों को मैसेज भेजा- अब वापस नहीं आऊंगा, बाइक मंगा लेना। शिवदासपुरा थाने में लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बताया- शिवदासपुरा के रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका 30 वर्षीय भाई घर छोड़कर चला गया है। शिकायत में बताया- 4 जून को सुबह करीब 4 बजे छोटा भाई घर से बाइक लेकर खाटू श्यामजी जाने की बोलकर निकला था। जो वापस घर नहीं लौटा। अगले दिन 5 जून को सुबह करीब 3:45 बजे मम्मी के मोबाइल पर मैसेज किया। मैसेज में बाइक की पार्किंग की पर्ची की फोटो भेजी हुई थी। लिखा था- गांधी नगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से बाइक मंगा लेना। चाबी वहीं दे दी है। मैं अब वापस नहीं आऊंगा और न ही कोई कॉन्टैक्ट होगा। भाई के घर छोड़कर भागने का पता चलने पर शिवदासपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।