जयपुर में जानलेवा हमला कर एक युवती से बैग लूटने का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने धक्का देकर उसे स्कूटी सहित रोड पर गिरा दिया। लूटे गए मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट से रुपए भी ट्रांसफर कर निकाल लिए। ज्योति नगर थाने में पीड़िता ने बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ASI यमुनेश ने बताया- मालवीय नगर निवासी साक्षी (30) के साथ लूट की वारदात हुई। वह आम्रपाली सर्किल वैशाली नगर स्थित एक ऑफिस में जॉब करती है। मंगलवार रात करीब 10:15 बजे वह स्कूटी लेकर ऑफिस से घर जा रही थी। होटल रामबाग के सामने बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। चलती स्कूटी पर उससे बैग छीनने की कोशिश की। बैग छीनने में कामयाब नहीं होने पर धक्का देकर स्कूटी सहित रोड पर गिरा दिया। रोड पर गिरकर घायल होने पर बेहोशी की हालत का फायदा उठाकर बदमाश बैग लूट ले गए। ऑनलाइन ट्रांसफर किए रुपए राहगीरों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। लूटे गए बैग में 5 हजार रुपए, 2 मोबाइल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड सहित डॉक्यूमेंट व सामान रखा था। बदमाशों ने बैग सहित लूटे उसके मोबाइल से बैंक अकाउंट से गुरुवार को 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए। ज्योति नगर थाने पहुंचकर पीड़िता ने बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ कम्पलेंड दर्ज करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।