राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। जयपुर में बुधवार रात से हो रही तेज बारिश से लोगों को गर्मी-उमस से राहत मिली है। हालांकि, शहर के प्रमुख इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया है। प्रदेश में गुरुवार को 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली और बारां में कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, बुधवार को पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।लेकिन, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून सामान्य रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में इस मानसून में अब तक (1 जून से 31 जुलाई तक) 212.5MM बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 2 फीसदी कम है। मानसून सीजन में औसत बारिश 216.4MM होती है। मौसम बदला, उमस से मिली रात जयपुर में बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार सुबह भी जारी है। इस कारण शहर के महेश नगर, टोंक रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया। इससे पहले बुधवार शाम को जयपुर व आसपास के इलाकों में तेज बरसात हुई। बदले मौसम ने उमस से परेशान लोगों को सुबह-सुबह हल्की ठंडक का अहसास कराया है। जयपुर में इस सीजन में अब तक सामान्य से एक फीसदी कम बरसात रिकॉर्ड हुई है। पिछले 24 घंटे में अलवर के बानसूर में सबसे ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बरसात अलवर के बानसूर एरिया में 65MM दर्ज हुई। धौलपुर के राजाखेड़ा में 50, सैंपऊ में 19, हनुमानगढ़ के पल्लू में 25, सवाई माधोपुर के खंडार में 35, गंगानगर के अनूपगढ़ में 21, भीलवाड़ा के रायपुर में 38 और जालोर के सांचौर में 18MM बरसात दर्ज हुई। वहीं बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला। शहर में कई जगह हल्की बारिश हुई। शाम को भी शहर के जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तेज बारिश हुई। जयपुर के बस्सी एरिया में 36MM बरसात हुई। इन जिलों के अलावा दौसा, झालावाड़, कोटा, सिरोही, करौली और बीकानेर के एरिया में भी हल्की बारिश हुई। 3 दिन बाद बनेगा नया सिस्टम मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। गुरुवार को भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 2 अगस्त से पूर्वी तथा पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान में अगले तीन-चार दिन मानसून इसी तरह रहेगा। 3 अगस्त के बाद एक नया सिस्टम डेवलप होने की संभावना है, जिसके बाद राज्य में मानसून की बारिश तेज होने की संभावना है।