777a9918 8909 4237 bf31 8518eda384fa 1736792197148 6dN7iM

जयपुर में पक्षियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मा एनजीओ द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है। संस्था 13, 14 और 15 जनवरी 2025 को मुरलीपुरा में तीन दिवसीय निःशुल्क पक्षी चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर का शुभारंभ श्री कुलदीप बैसला के कर रुस्तम किया गया। शिविर आर्य नगर मुरलीपुरा चौराहा स्थित सब्जी मंडी में सीकेसी रेस्टोरेंट के पास प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान घायल या बीमार पक्षियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा, साथ ही आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। कर्मा एनजीओ के संस्थापक दीपक मिश्रा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य पक्षियों की रक्षा और घायल पक्षियों का रेस्क्यू करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई घायल पक्षी दिखे तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 7727882705 या 8385003736 पर सूचना दें। संस्था की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर पक्षी का रेस्क्यू करेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील अग्रवाल, सुशील तांबी, ताराचंद सोनी, मुकेश अग्रवाल सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। संस्था का मानना है कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने छोटे से प्रयास से किसी पक्षी की जान बचा सकता है।

By

Leave a Reply