सांगानेर स्थित प्रारंभ आर्ट स्टूडियो में 9 जुलाई से शुरू हुआ ‘अन्वेषण थ्रू द प्रिंट’ एचिंग कैंप कला जगत के लिए एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आया है। चार दिवसीय इस कैंप में देशभर से आए सात प्रतिभाशाली युवा प्रिंटमेकर्स न केवल प्रिंटमेकिंग की पारंपरिक तकनीकों का अभ्यास कर रहे हैं, बल्कि समकालीन दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच को भी साझा कर रहे हैं। कैंप के पहले दिन प्रतिभागियों ने एचिंग प्लेट्स की तैयारी की और अपने-अपने डिजाइन की संकल्पना पर चर्चा की। वे विचारों को कागज और प्लेटों पर साकार करने में जुटे नजर आए। युवा कलाकारों की आंखों में जोश और उनके हाथों में सृजन का संकल्प साफ झलक रहा था। इस कला शिविर में भाग ले रहे कलाकारों में छत्तीसगढ़ के नीलेश कश्यप, पश्चिम बंगाल के अतनु बख्शी, राजस्थान के हर्षित वैष्णव, छत्तीसगढ़ के वैभव यादव, हरियाणा के विजय सिंह बेनीवाल, झारखंड के जयश्री सिंह देव, राजस्थान के धीरज बालिहाराके नाम शामिल है। इस कैंप का संचालन प्रारंभ आर्ट स्टूडियो के संस्थापक विजय सिंह बेनीवाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह पहल युवा कलाकारों को एक साझा मंच देने, आपसी संवाद को बढ़ावा देने और प्रिंट मेकिंग जैसे सशक्त माध्यम को नवाचार के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास है। ओपन स्टूडियो का भी आयोजन कैंप के दौरान आगंतुकों के लिए ओपन स्टूडियो का आयोजन भी किया गया है। जहां वे इन युवा कलाकारों की कार्यप्रणाली को देख सकते हैं। प्रिंट मेकिंग की बारीकियों को समझ सकते हैं। छात्र, कला प्रेमी और शोधकर्ता इस प्रक्रिया से रूबरू होकर नए दृष्टिकोण प्राप्त कर सकते हैं। 12 जुलाई को इस कैंप का समापन प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए कार्यों की डिस्प्ले के साथ होगा। यह अवसर जयपुर के कला प्रेमियों के लिए प्रिंटमेकिंग की दुनिया में झांकने और युवा प्रतिभाओं की रचनात्मक यात्रा को देखने का अनूठा अवसर साबित होगा।