Site icon Raj Daily News

जयपुर में दो कैफे पर पुलिस ने मारी रेड:हुक्का पीते मिले युवा, मुंह छिपते आए नजर

dghtrrfh 1742198550 hDi3mf
WhatsAppFacebookTwitterXShare

जयपुर में दो कैफे पर रविवार रात बजाज नगर थाना पुलिस ने रेड मारी। पुलिस कार्रवाई के दौरान कैफे में हुक्का पीते मिले युवक मुंह छिपाते नजर आए। पुलिस ने दोनों कैफे के मैनेजर को अरेस्ट कर भारी संख्या में हुक्का सामान बरामद किया है। हुक्का पीते मिले युवाओं का चालान किया गया। SHO (बजाज नगर) ममता मीना ने बताया- टोंक रोड पर स्थित डीओना कैफे और मकरी कैफे पर रविवार रात रेड मारी गई। पुलिस की दो टीमों ने एक साथ दोनों कैफे पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान दोनों कैफे में बड़ी संख्या में युवा हुक्का पीते मिले। पुलिस को देखकर हुक्का पी रहे युवा मुंह छिपते नजर आए। पुलिस ने दोनों कैफे के मैनेजरों को अरेस्ट किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों कैफे से करीब 20 हुक्के, कई तरह के तम्बाकू फ्लेवर व पाइप जब्त किए है। पुलिस ने हुक्का पीते मिले दर्जनभर से अधिक युवाओं का चालान कर छोड़ा गया। पुलिस कोटपा एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

WhatsAppFacebookTwitterXShare
Exit mobile version