Site icon Raj Daily News

जयपुर में धुलंडी पर हथकड़ शराब बेचता तस्कर अरेस्ट:जरीकनों में 70 लीटर भरकर ले जाते समय दबोचा; डिमांड पर जा रहा था सप्लाई के लिए

fjkhjkh 1741954841 ZSZjaA

जयपुर में धुलंडी पर हथकड़ शराब बेचने जा रहे एक तस्कर को कोटखावदा थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। धुलंडी पर डिमांड पर सप्लाई लेकर वह तस्करी के लिए निकला था। बाइक पर जरीकनों में 70 लीटर मिली अवैध शराब को जब्त किया है। कोटखावदा थाना पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- शराब तस्करी के मामले में आरोपी रिंकू कुमार मीना (34) निवासी अचलपुरा शिवदासपुरा को अरेस्ट किया गया है। धुलंडी पर मुखबिर से सूचना मिली की अवैध शराब की डिमांड पर बाइक पर जरीकन लेकर सप्लाई के लिए कोटखावदा में एक युवक आ रहा है। जरीकनों में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। कोटखावदा थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी कर बाइक सवार शराब तस्कर को पकड़ा। तलाशी में उसके पास बाइक पर मिली जरीकनों में हथकड़ शराब भरी मिली। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसके कब्जे से मिली 70 लीटर हथकड़ शराब व तस्करी में यूज बाइक को जब्त कर लिया।

Exit mobile version