whatsapp image 2023 07 23 at 72314 pm 4 1739423943 uWCNm6

जयपुर में धोखेबाज प्रेमी के एक युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी प्रेमी ने उससे मंदिर में शादी की। झूठ बोलकर पिछले 6 साल तक आरोपी उसका देहशोषण करता रहा। बस्सी थाने में पीड़िता ने आरोपी धोखेबाज प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बस्सी) विनय कुमार डीएच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- बस्सी की रहने वाली 30 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साल-2017 में मालवीय नगर में रहने के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। एक-दूसरे को पसंद करने के चलते शादी का ऑफर किया। अकेला पाकर जबरदस्ती की कोशिश का विरोध करने पर अप्रैल-2019 में बस्सी इलाके में स्थित एक मंदिर में उससे शादी कर रेप किया। जयपुर से बाहर जॉब होने के कारण मिलने आने पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता। पति-पत्नी की तरह रखकर पिछले छह सालों तक देहशोषण करता रहा। सामाजिक रूप से शादी कर साथ रहने का दबाव बनाने पर आरोपी अपने साथ ले गया। एक कमरे में बंद कर परिवार के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने बस्सी थाने में आरोपी प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

By

Leave a Reply