जयपुर में धोखेबाज प्रेमी के एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। शादी करने का झांसा देकर आरोपी प्रेमी उसका देहशोषण करता रहा। दहेज में आए गहने-कैश को धोखा देकर ऐंठ लिया। विद्याधर नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- झोटवाड़ा की रहने वाली 36 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नागौर निवासी आरोपी के परिचित होने के कारण बातचीत होती थी। आरोप है कि साल-2021 में आरोपी परिचित ने मिलने के बहाने उसे विद्याधर नगर स्टेडियम बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा कर रेप किया। शादी करने का झांसा देकर आरोपी उसके साथ देहशोषण करता रहा। इस दौरान आरोपी ने उसकी शादी में दिए गए लाखों रुपए के गहने-कैश को ऐंठ लिया। विद्याधर नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जयपुर में धोखेबाज प्रेमी ने किया महिला से रेप:शादी करने का देता रहा झांसा, दहेज में आए गहने-कैश को ऐंठा
