tdgyhfgkgyuf 1749367797 jg0zBY

जयपुर में नकाबपोश बदमाशों के एक युवती से लूट का मामला सामने आया है। घर से सामान लेने निकली युवती के गले से बदमाशों ने गोल्ड चेन तोड़ ली। नकाबपोश बदमाश चेन स्नेचिंग कर बाइक से तेजी से फरार हो गए। जवाहर नगर थाना पुलिस बाइक सवार चेन स्नेचरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- जवाहर नगर के रहने वाले कुलदीप त्रिपाठी ने लूट का मामला दर्ज करवाया है। उनकी भतीजी के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। शाम करीब 7 बजे उनकी भतीजी घर का सामान लेने मामा की होटल गई थी। सामान लेकर वापस घर लौटते समय जैन मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। बदमाशों ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। शोर मचाने पर दोनों बदमाश तेजी से बाइक से फरार हो गए। चेन स्नेचिंग की सूचना पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया- बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात की। उन्होंने बाइक की नंबर प्लेट पर सफेद पट्‌टी लगा रखी थी। दोनों बदमाशों ने अपने मुंह पर तौलिया बांध रखा था। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply