जयपुर में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम से नाबालिग की दोस्ती आरोपी युवक से हुई थी। मिलने के बहाने बुलाकर किडनैप कर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मुहाना थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी व उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मानसरोवर) आदित्य काकड़े कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- मुहाना इलाके में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग बेटी से आरोपी की बातचीत हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। मोबाइल कॉल के जरिए एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। आरोप है कि 22 फरवरी को मिलने के बहाने आरोपी ने उसे धोखे से बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका किडनैप कर लिया। किडनैप कर आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप किया। किडनैप कर नाबालिग बेटी से रेप के बारे में पता चलने पर परिजनों ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।