whatsapp image 2025 03 23 at 095848 1742705048 MOhZYE

जयपुर में नाबालिग से रेप के मामले में दो कैफे संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों कैफे संचालकों ने आरोपी को कैफे में जगह यूज करने के लिए दी थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी को दो लोगों ने अपने-अपने कैफे में गलत काम करने के लिए जगह दी थी। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। महेश नगर थाने की सीआई गुंजन सोनी ने बताया- 26 फरवरी को नाबालिग ने पॉक्सो एक्ट में एक रिपोर्ट थाने में दी थी। इस पर नाबालिग लड़की का मेडिकल कराकर जांच शुरू की गई। जांच के बाद नाबालिग से गलत काम करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने 28 फरवरी को गिरफ्तार किया। महेश नगर थाना पुलिस ने रेप करने की जगहों की जांच की तो सामने आया कि आरोपी ने दो कैफे में नाबालिग के साथ गलत काम किया था। इस पर पुलिस ने कैफे संचालक बाबुूलाल और कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने जांच के दौरान आरोपी के मामा के लड़के लोकेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। उसने आरोपी को नाबालिग से गलत काम करने के लिए खुद का घर दिया था। आरोपी दोनों कैफे संचालक पैसा लेकर देते थे रूम एक कैफे में छोटे-छोटे केबिन बने हुए हैं। जहां पर केबिन में बैड लगे हुए हैं। आरोपी संचालक ने प्रति घंटे के हिसाब से आरोपी और पीड़िता को कैफे में बैड दिया था। वहीं, दूसरे कैफे में संचालक ने बेसमेंट में खुद के कमरे को पैसा लेकर आरोपी युवक और नाबालिग को दिया था। इन दोनों कैफे संचालकों की हुई गिरफ्तारी 1 बाबूलाल (21) पुत्र सोहन लाल निवासी गांव हरिपुरा थाना लोसल जिला सीकर हाल डीएचसी कैफे संचालक गणेश मार्ग 60 फिट रोड महेश नगर जयपुर। 2 कृष्ण कुमार यादव उर्फ बल्लू उर्फ किशन (25) पुत्र रामकरण यादव निवासी गांव सीतापुर थाना भाबरु जिला जयपुर ग्रामीण हाल द ब्रोज कैफे संचालक गणेश मार्ग 60 फिट रोड महेश नगर जयपुर।

By

Leave a Reply