fac5fd94 88fd 4b9b 8770 17bef25b4705 1749226273704

जयपुर जिले में निर्जला एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को वंदे गंगा जल सेवा का आयोजन किया गया। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के दूसरे दिन विभिन्न विभागों, भामाशाहों और स्वयं सेवी संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिले के सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और कृषि उपज मंडी पर लोगों को जल और शीतल पेय उपलब्ध कराया गया। साथ ही जिले के विभिन्न जल स्रोतों पर श्रमदान कर जल संग्रहण संरचनाओं की सफाई की गई। माधोराजपुरा उपखंड में मीडिया प्रतिनिधियों ने जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत हरसुलिया के किशनपुरा गांव में फार्म पौंड योजना के तहत बनाए गए फार्म पौंड का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना की जानकारी दी। जानकीनाथपुरा में मीडिया प्रतिनिधियों ने संकन पोंड का अवलोकन किया। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के तहत पौधारोपण भी किया। ग्राम पंचायत गोहंदी में आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने उपखंड में चल रहे विकास कार्यों और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

Leave a Reply