5315e5df 0fd6 45db bd6d 3b1b16b168e7 1743870216632 83hkou

जयपुर में सेवा धर्म मिशन और जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शनिवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। यह शिविर मंगलवार तक रहेगा। शिविर में 450 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 100 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चुना गया। सभी ऑपरेशन चिरायु हॉस्पिटल झोटवाड़ा में किए जाएंगे। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एम.एम. बंसल, डॉ. अर्पणा शर्मा और डॉ. ऋतु अग्रवाल की टीम नि:शुल्क ऑपरेशन करेगी। शिविर संयोजक ताराचंद जैन ने बताया कि आउटडोर मरीजों को दवाइयां आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के माध्यम से दी गईं। सेवा धर्म मिशन ने मरीजों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की है। मि शन के महामंत्री ओमप्रकाश तरदीया के अनुसार, लेंस प्रत्यारोपण के बाद मरीजों को नि:शुल्क चश्मे भी दिए जाएंगे।

By

Leave a Reply