Site icon Raj Daily News

जयपुर में नौकरानी ने पालतू डॉग को पीटा, VIDEO:गर्दन से उठाकर जमीन पर फेंका, पैर पकड़ उलटा लटका कर मारा

जयपुर में एक घरेलू नौकरानी के पालतू डॉग को पीटने का मामला सामने आया है। गुस्से में नौकरानी ने गर्दन से उठाकर पालतू डॉग को जमीन पर फेंक दिया। डॉग के पैर पकड़ कर उलटा लटकाकर मारपीट की गई। विद्याधर नगर में डॉग ऑनर ने घरेलू नौकरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हेड कॉन्स्टेबल मूलचन्द ने बताया- विद्याधर नगर स्थित सीकर रोड पर रुपम एनक्लेव निवासी डॉ. संगीता ने FIR दर्ज करवाई है। वह बनीपार्क इलाके में एक प्राइवेट स्कूल का संचालन करती है। डॉ. संगीता का कहना है- दिसम्बर-2023 में उन्होंने मध्यप्रदेश के शाहजापुरा निवासी मंजू कंवर (42) को हाउस सर्वेट रखा था। नौकरानी मंजू कंवर का घरेलू काम-काज के साथ उनकी फीमेल डॉग का देखरेख करना था। आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से पड़ोसियों का कहना था कि उनके घर से जाने के बाद फ्लैट के अंदर से उनके पालतू डॉग के दर्द से करहाने व चिल्लाने की आवाज आती है। जिससे लगता है कि घरेलू नौकरानी मंजू कंवर फ्लैट में डॉग के साथ मारपीट करती है। CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत
पड़ोसियों की शिकायत पर ऑनर डॉ. संगीता ने नौकरानी मंजू से पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया। डॉग के व्यवहार को चेक करने पर वह भी नौकरानी से दूर-दूर भागते दिखा। सिक्योरिटी के लिए फ्लैट के अंदर व बाहर लगे CCTV फुटेजों को चैक किया। फुटेज में घरेलू नौकरानी मंजू उसके घर से जाने के बाद पालतू डॉग से मारपीट करते दिखाई दी। गर्दन से उठाकर डॉग को जमीन पर फेंक दिया। उसके पैर पकड़ कर उलटा लटका कर मारपीट की। घर आकर पूछने पर घरेलू नौकरानी ने बात नहीं मानने पर डॉग को पीटने की बात कबूल किया।

Exit mobile version