जयपुर में पड़ोसी युवक के एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी पड़ोसी ने बदनाम करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर पति को अश्लील वीडियो बनाकर भेज दिया। मोतीडूंगरी थाने में पीड़ित महिला ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मोतीडूंगरी) अजयकांत रतूड़ी कर रहे है। पुलिस ने बताया- जवाहर नगर की रहने वाली 38 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पड़ोस में रहने के कारण आरोपी से बातचीत होती रहती थी। करीब 6 महीने पहले आरोपी के परिवार वाले खाटूश्यामजी दर्शन करने गए थे। रात करीब 11 बजे आरोपी पड़ोसी ने गेट खट-खटाकर खुलवाया। गेट खोलने पर शराब के नशे में आरोपी पड़ोसी ने चाय पिलाने के लिए बोला। पड़ोसी होने के कारण बिना मना किए वह चाय बनाने रसोई में चली गई। आरोप है कि पीछे से आरोपी ने अकेला पाकर कमरा अंदर से बंद कर लिया। रसोई में जाकर छेड़छाड़ करने लगा। अश्लील वीडियो बना लिया जबरदस्ती का विरोध करने पर आरोपी ने धमकियां कि शोर मचाओगी तो बदनाम कर दूंगा। डरा-धमकाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। अपने मोबाइल में आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी की बात मानने से मना कर दिया। गुस्साए आरोपी ने मोबाइल में बनाए अश्लील वीडियो को उसके पति को भेज दिया। वीडियो देखकर पत्नी से पूछने पर उसने आरोपी पड़ोसी की करतूत के बारे में बताया। पत्नी की आपबीती सुनने के बाद पति उसे साथ लेकर मोतीडूंगरी थाने पहुंचा। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ FIR दर्ज की।