जयपुर में पत्नी के धोखे देने से नाराज एक पति के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचने पर वह फंदे से लटका मिला। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में दर्द बया कर लिखा- मैं ऐसी जिंदगी का क्या करुंगा? सांगानेर सदर थाना पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक की मां से मिली शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया- सांगानेर सदर में रैगरों का मोहल्ला निवासी महेन्द्र भहरवाल (30) ने सुसाइड किया है। वह परिवार के साथ यहां रहकर मजदूरी का काम करता था। 12 जून को महेन्द्र अपने दोनों बेटों के साथ घर पर मौजूद था। दोपहर को दोनों बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे। महेन्द्र ने बाहर बने कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। खेलते हुए कमरे में पहुंचे बच्चों ने पिता को फंदे से लटका देखा। बच्चों के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोसी घर आ पहुंचे। फंदे से महेन्द्र को लटका देखकर तुरंत सांगानेर सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सुसाइड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाए। फंदे से शव को उतार पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पत्नी से हुआ था झगड़ा
साल-2017 में महेन्द्र ने साथ काम करने वाली युवती से लव-मैरिज की थी। दंपती के 7 और 3 साल के दो बेटे है। करीब एक महीन पहले पत्नी और बच्चों के साथ महेन्द्र अपनी सुसराल गया था। 2 जून को पत्नी से झगड़ा होने पर महेन्द्र दोनों बच्चों को लेकर जयपुर घर आ गया। महेन्द्र ने अपनी मां को पत्नी के रोजाना झगड़ा कर मारपीट करने और तलाक के लिए विवश करने के बारे में बताया था। घर से निकालते हुए धमकाया- कि या तो तू मर जा या मैं तुझे तेरे भाई, तेरी मां तक को जेल भिजवा दूंगी। कॉपी में लिखा दो पेज का सुसाइड नोट
मृतक महेन्द्र ने मरने से पहले एक कॉपी में दो पेज का सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में लिखा- ये मेरा सच्चा प्यार था, जो ही मेरा हमसफर था। लेकिन, जब वो ही मुझे छोड़कर चला गया। मेरा इसी जिंदगी जीने से फायदा ही क्या? आज वो सालिख खान के संपर्क में है। वह उसके साथ काम करती है। आज वो उसके खातिर मुझे छोड़ रही है। मैं जबकि उसे अपनी सैलरी का हिस्सा भी उसको देता हूं। उसकी मां को भी देता हूं। उसके बाद भी मुझे प्यार नहीं मिल रहा। मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है। मैं ऐसी जिंदगी का क्या करुंगा? मैं अकेला पड़ गया हूं, दुनिया में मेरा कोई नहीं है। मैं ये दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। मेरे बच्चों का ख्याल रखना। पति की मौत पर घर नहीं आई बहू
सांगानेर सदर थाने में सुसाइड नोट के आधार पर मृतक महेन्द्र की मां भगवती ने मामला दर्ज करवाया है। मृतक की मां का कहना है- पिछले दो साल से सालिख खान के कॉन्टैक्ट में उनकी बहू थी। दोनों के एक ही साथ काम करने के कारण संपर्क में आए थे। वह पति क साथ गाली-गलौच कर मारपीट करती थी। पत्नी की हरकतों से महेन्द्र मजबूर हो गया था। महेंद्र को टॉर्चर करने के साथ ही जान से मारने की धमकियां देते थे। पति की मौत की सूचना पहुंचने के बाद भी बहू देखने के लिए घर तक नहीं आई। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply