whatsapp image 2023 07 23 at 72314 pm 8 1750315544 XEucsy

जयपुर में परिचित युवक के एक विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। मजदूरी के जमा रुपए देने के बहाने धोखे से बुलाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर अपने साथी को बुलाकर मारपीट की। सांगानेर सदर थाने में पीड़ित विवाहिता ने FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (चाकसू) सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- सवाई माधोपुर की रहने वाली विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत है। आरोपी के बताई जगह पर वह मजदूरी के लिए आया-जाया करती है। उसकी मजदूरी के काफी रुपए आरोपी के पास जमा है। आरोप है कि 13 जून को रुपए देने के बहाने आरोपी ने उसे मिलने बुलाया। रुपए लेने पहुंचने पर आरोपी ने उसे सीतारामपुरा टोल के पास बुला लिया। धोखे से मिलने बुलाकर आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। विरोध करने पर अपने साथी को बुलाकर गाली-गलौच कर मारपीट की। सांगानेर सदर थाने में पीड़ित विवाहिता ने आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रेप और एससी/ एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply