Site icon Raj Daily News

जयपुर में परिचित ने किया विवाहिता से रेप:पति की गैरमौजूदगी में आता घर, विरोध पर मारने की देता धमकी

whatsapp image 2023 07 23 at 72314 pm 3 1751526062 AGFnE2

जयपुर में परिचित युवक के एक विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। पति की गैरमौजूदगी में घर आए आरोपी परिचित ने बहकावे में लेकर दुष्कर्म किया। देहशोषण का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। करधनी थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (करधनी) सवाई सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- कालवाड़ रोड की रहने वाली 32 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत थी। इसके साथ ही उसका घर पर आना-जाना भी था। आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी परिचित किसी काम के बहाने उसके घर आया। पति की गैरमौजूदगी में बातचीत कर बहकावे में लेकर उसके साथ रेप किया। उसके बाद अक्सर पति के घर से जाने के बाद आरोपी उससे मिलने आकर देहशोषण करने लगा। विरोध करने पर आरोपी उसकी बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी देता। देहशोषण के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। करधनी थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी परिचित के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

Exit mobile version