mix cover 1720961889 92CAXY

जयपुर में पीने के पानी का इस्तेमाल स्विमिंग पूल भरने और कॉमर्शियल एक्टिविटीज में काम में लेने के खिलाफ जलदाय विभाग ने रविवार को एक्शन किया। विभाग ने जयपुर के खो नागोरियान इलाके में पीने के पानी के 7 कनेक्शन काटकर 5 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। दरअसल, जलदाय विभाग की टीम को बीसलपुर पेयजल के कॉमर्शियल इस्तेमाल की शिकायत मिली थी। इसके बाद जलदाय विभाग की टीम ने छापे मार करवाई कर जयपुर के खो नागोरियान इलाके में घरेलू कनेक्शन से कॉमर्शियल एक्टिविटीज करने वाले 7 घरेलू कनेक्शन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। घरेलू कनेक्शन से होटल में स्विमिंग पूल भरा जा रहा था जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया- बीसलपुर लाइन से घरेलू कनेक्शन का इस्तेमाल होटल येलो पार्क एंड रिसोर्ट के स्विमिंग पूल भरने में किया जा रहा था। इसके बाद हमारी टीम ने घरेलू कनेक्शन को काट होटल संचालक के खिलाफ 5 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही 7 घरेलू कनेक्शन जिनका इस्तेमाल कॉमर्शियल एक्टिविटीज में किया जा रहा था। उन्हें काटकर उनके मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। बता दें कि 5 जुलाई को जलदाय विभाग ने राजस्थान में पीने के पानी का इस्तेमाल घरेलू के अलावा अन्य किसी काम के लिए नहीं करने का आदेश दिया था। इसके तहत घरों में सप्लाई होने वाले पानी से लोग न गाड़ी धो सकेंगे, न ही किसी निर्माण में इस्तेमाल कर सकेंगे। रेस्टोरेंट में भी घरेलू पानी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में आज जलदाय विभाग की टीम ने पीने के पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

By

Leave a Reply