जयपुर में पेट्रोल चोर गैंग सक्रिय हैं। गैंग के बदमाश बाइक पर घूमकर रैकी करते है। उसके बाद रात को कारों से पेट्रोल चोरी करते है। लोगों के जागने पर बचने के लिए गुलेल से हमला कर भाग जाते है। वैशाली नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर पेट्रोल चोर गैंग के बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- वैशाली नर के सी-ब्लॉक निवासी नंद कुमार नागरानी ने पेट्रोल चोरी की शिकायत दी है। पीड़ित ने बताया- 9 जुलाई की रात उन्होंने अपनी कार अपने घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी। देर रात बदमाशों ने पेट्रोल चोरी की नीयत के चलते उनकी कार को निशाना बनाया। कार की टंकी से पेट्रोल कंटेनर में निकालकर चोरी कर ले गए। सुबह कार संभालने पर पेट्रोल चोरी का पता चला। CCTV में दिखे बदमाश घर के पास लगे CCTV फुटेज खंगालने पर पेट्रोल चोरों की करतूत कैद मिली। देर रात करीब 3:15 बजे दो बाइक पर आए छह बदमाश गली में घूमकर रेकी करते दिखाई दिए। महज 10 मिनट में कार की टंकी में पाइप लगाकर साथ लाए 5 लीटर के कंटेनर में पेट्रोल भरकर चोरी कर ले गए। पेट्रोल चोरी करने आए बदमाश गुलेल से लैस थे। CCTV फुटेज के आधार पर पीड़ित ने वैशाली नगर थाने में पेट्रोल चोरों के खिलाफ शिकायत दी। पहले भी हो चुकी वारदात पीड़ित नंद कुमार का कहना है कि पहले भी उनकी कॉलोनी में पेट्रोल चोरी की वारदात हो चुकी है। गुलेल से लैस बदमाश बाइक पर रेकी कर पेट्रोल चोरी के लिए कार को चिह्नित करते है। अपने साथ कंटेनर व पाइप साथ लेकर चलते है। कंटेनर को पेट्रोल से पूरा भरकर बाइक से फरार हो जाते है। इस दौरान जाग होने या किसी के आने पर गुलेल से बदमाश हमला कर फरार हो जाते है।