Site icon Raj Daily News

जयपुर में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:फार्म हाउस के पास संदिग्ध हालत में मिला, शव की पहचान में जुटी पुलिस

whatsapp image 2025 03 16 at 103658 1742101687 aQlLhR

जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को युवक का शव पेड़ से लटके होनी की जानकारी दी। पुलिस कंट्रोल रूम ने भांकरोटा थाना पुलिस को लोकेशन बताई। मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला संदिग्ध होने पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। ड्यूटी ऑफिसर एएसआई फूला राम चौधरी ने बताया- कंट्रोल से जानकारी मिलने पर वह टीम के साथ भांकरोटा थाना इलाके के लाल्याका बास गांव के पास मुख्य सड़क पर पहुंचे। मुख्य सड़क पर एक फार्म हाउस के पास पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। मामला संदिग्ध होने पर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। एफएसएल की टीम के द्वारा जांच करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया हैं। मामला की जांच शुरू कर दी हैं। शव की पहचान करने का प्रयास पुलिस टीम कर रही है। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी के माध्य से भी जांच की जा रही हैं।

Exit mobile version