ezgifcom resize 9 1742276855 5nFjBU

जयपुर में मंगलवार सुबह फर्नीचर के एक गोदाम में आग लग गई। आदर्श नगर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में लाखों रुपए का नुकसान होना सामने आया है। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना सामने आया है। SHO (आदर्श नगर) धर्मसिंह चौधरी ने बताया- आदर्श नगर श्मशान के पास मोहम्मद इलियास का फर्नीचर का गोदाम है। शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे बंद फर्नीचर गोदाम से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुंए के साथ ही आग की लपटे उठने लगी। गोदाम में आग लगने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। गोदाम में रखे फर्नीचर के चपेट में आने पर आग की भीषण लपटे उठने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर बिग्रेड को तुरंत आग लगने की सूचना दी। फायरमैन मीनाक्षी वर्मा का कहना है- फायर बिग्रेड की पांच गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। करीब 2:30 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब 4-5 दिन पहले ही ऑनर मोहम्मद इलियास ने इस बिल्डिंग में गोदाम को शिफ्ट किया था। आग से गोदाम में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

By

Leave a Reply