Site icon Raj Daily News

जयपुर में फायरिंग मामले में 4 गिरफ्तार,पिस्टल सीज:डीसीपी ईस्ट ने थाने के एसआई भवानी सिंह को लगाया डीसीपी कार्यालय, पुलिस टीम अभी-भी दे रही कई ठिकानों पर दबिश

whatsapp image 2025 02 05 at 172418 1738816230 PwknbB

जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में पथराव और फायरिंग मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने फायरिंग में प्रयोग की गई एक पिस्टल को भी सीज किया है। देर रात डीसीपी ने खोह नागोरियान थाने के एसआई भवानी सिंह को थाने से हटा कर डीसीपी ईस्ट कार्यालय में लगा दिया हैं। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने होने पर दोनों पक्षों ने पहले एक दूसरे पर पथराव किया। जिस के बाद बाहर से बदमाशी करने आए दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष पर फायरिंग की। फायरिंग के दौरान किसी को चोट नहीं आई हैं। पुलिस ने घटना के कुछ घंटों में दो बदमाशों को पकड़ा उस के बाद रात को कई जगहों पर दबिश देकर दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीमें अभी-भी इस वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई हैं जो बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर रेड कर रही हैं। गिरफ्तार एक बदमाश से हथियार बरामद किया गया हैं। वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही हैं। वहीं डीसीपी ने बताया कि घटना को लेकर जांच अधिकारी भवानी सिंह के बारे में कुछ जानकारी मिली जिस के बाद भवानी सिंह को थाने से हटा कर उन्हें डीसीपी ईस्ट कार्यालय में लगाया गया हैं। इस सम्बंध में भी सीनियर अधिकारी से मामले की जांच कराई जा रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस खोह नागोरियान थाना इलाके में हुई फायरिंग और पथराव के वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश पुलिस की मौजूदगी में भी पथराव कर रहे थे। जिस से जमीन पर काबिज पक्ष और अधिक भड़क गए थे। बदमाश बीच बाजार में पिस्टल लोड कर लगातार हवाई फायर कर रहा था। पीड़ित परिवार की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी ओम प्रकाश मातवा ने बताया कि खो-नागोरियान के गांव में कब्जा करने आए कुछ लोगों के खिलाफ बाबू खां के भतीजे आबिद खां निवासी खो-नागोरियान गांव ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 1100 वर्ग गज जगह में उनका परिवार रहता है। जिसमें करीब 300 वर्ग गज जगह पर परिवार ने निमार्ण करा रखा है। हाल ही में जब बाबू खां ने बाकी जगह पर निर्माण करने का प्रयास किया तो, मो. इलियास का बेटा मो. इदरीस उस जगह का पंचायती पट्टा अपने पिता के नाम का लेकर आया। वह कोर्ट से जमीन पर किसी प्रकार के निमार्ण नहीं होने को लेकर स्टे भी लेकर आ गया। इसके बाद थाने में 14 दिसंबर को मामला भी दर्ज करा दिया। जब पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मामले की सत्यता का पता किया तो सामने आया कि मो. इलियास का मामले में बताई गई जमीन से कोई लेना-देना ही नहीं है।

Exit mobile version