whatsapp image 2025 06 17 at 71143 pm 1 1750169010 ApgDfS

जयपुर में बारिश के दौरान मालवीय नगर सेक्टर-9 में गिरधर मार्ग पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के सामने सड़क धंस गई। वहीं बची हुई सड़क के नीचे से मिट्टी बह गई। जो कभी भी धंस सकती है। कॉलोनी के लोगों ने इसे लेकर चिंता जताई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां नाले की दीवार तोड़कर कचरा डाला जा रहा है। लगातार गंदगी और पानी भराव के कारण पहली ही बारिश में सड़क बैठ गई। इलाके के निवासी विष्णु जोशी ने बताया- कॉलोनी के गेट के सामने सड़क पूरी तरह कमजोर हो चुकी है। मुख्य सड़क के नीचे से मिट्टी निकलने के कारण वहां किसी भी वाहन के गुजरते वक्त वह नाले में गिर सकता है। सड़क के नीचे से मिट्टी निकल गई, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा विष्णु जोशी ने बताया- जिस जगह सड़क धंसी है, वह मुख्य एंट्री पॉइंट है। नाले की दीवार तोड़ने के बाद वहां कचरा डंप किया जाने लगा। अब वह जगह कचरा प्वाइंट बन गई है। गंदगी और सीलन की वजह से सड़क की नींव कमजोर हो गई और पहली बारिश में ही वह बैठ गई। उन्होंने बताया- इलाके में बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह जगह बेहद खतरनाक बन चुकी है। अगर जल्द सुधार कार्य नहीं हुआ तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन मौके का निरीक्षण करे, सड़क को जल्द दुरुस्त कराए और यहां से कचरे का निस्तारण बंद कराया जाए। लोग बोले- इलाके की पूरी आबादी खतरे में है मालवीय नगर सेक्टर-9 की कॉलोनी में सैकड़ों परिवार रहते हैं। यह जगह राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ऑफिस और गिरधर मार्ग जैसे मुख्य रास्तों से जुड़ी है। ऐसे में यहां किसी तरह की दुर्घटना होने पर उसका असर बड़े स्तर पर हो सकता है।

Leave a Reply

You missed