gif 29 1742713530 rIFDX8

जयपुर में दो बदमाशों ने बिजनेसमैन के घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी में आग लगा दी। ये दोनों बदमाश बाइक पर आए थे। पहले पेट्रोल डाला, फिर माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। बिजनेसमैन ने फुटेज के आधार पर सांगानेर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है। ASI कल्याण प्रसाद ने बताया- सांगानेर के सचिवालय नगर निवासी प्रदीप (50) की थार को जलाया गया है। प्रदीप का सांगानेर में कटर मशीन का बिजनेस है। प्रदीप ने बताया कि 20 मार्च की रात रोज की तरह 10 बजे घर लौटा था। रात को थार को घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। देर रात 2:55 बजे पड़ोसी ने घर के बाहर खड़ी थार से आग की भीषण लपटें उठती देखी। पड़ोसियों के बताने पर घर से निकलकर गाड़ी की ओर भागा। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सांगानेर सदर थाना पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की मदद से करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से थार जलकर कबाड़ में बदल गई। यह थार अगस्त 2024 में ही खरीदी थी। चार फोटोज में देखिए पूरा घटनाक्रम… CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत
थार के जलने का कारण जानने के लिए घर के बाहर लगे CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बाइक सवार दो बदमाश थार जलाते हुए दिखाई दिए। ये बदमाश 20 मार्च को रात 2:50 बजे एक बाइक पर आए थे। जिन्होंने थार के पीछे की तरफ बाइक रोकी। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा। उसने बोतल से थार के ऊपर पेट्रोल डाल दिया। वह वापस बाइक पर बैठ गया। इसके बाद बाइक पर आगे बैठे युवक ने माचिस की तीली जलाकर थार पर फेंक थी। पेट्रोल के कारण आग ने थार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। थार को जलाकर दोनों बदमाश महज 20 सेकेंड में बाइक लेकर फरार हो गए। SHO (सांगानेर सदर) अनिल जैमन का कहना है- पीड़ित बिजनेसमैन की शिकायत पर थार जलाने का मामला दर्ज कर लिया है। घर के बाहर लगे CCTV फुटेज में बाइक पर आए दो युवक गाड़ी को जलाते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है।

By

Leave a Reply