जयपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग के 6 फ्लोर से मजदूर के गिरने से मौत हो गई। छत पर सोते समय टॉयलेट जाने के लिए वह नींद में उठा था। निर्माणाधीन लिफ्ट ब्लॉक खुला होने के कारण वह नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा। अशोक नगर थाना पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी ने ठेकेदार की लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। SI धर्म सिंह ने बताया- हादसे में मनण्डला मध्य प्रदेश निवासी अजय गौंड (30) पुत्र मुन्ना परते की मौत हो गई। वह पिछले करीब 10 महीने से 22-गोदाम स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में रहकर बेलदारी कर रहा था। 12 जुलाई की रात को वह निर्माणाधीन बिल्डिंग के 6 फ्लोर पर सोने चला गया। देर रात टॉयलेट के लिए नींद में उठकर चला। छत पर निर्माणाधीन लिफ्ट ब्लॉक से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा। धमाके की आवाज सुनकर साथी मजदूरों ने अजय को संभाला। गंभीर घायल हालत में तुरंत SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। लापरवाही के चलते हुई मौत परिजनों के जयपुर आने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सौंप दिया। मृतक की पत्नी पिंकी परते (28) ने ठेकेदार की लापरवाही से पति की मौत का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पिंकी का कहना है- आरोपी ठेकेदार की ओर से मजदूरों के सोने की जगह पर पंखा नहीं लगाया गया। पति अजय गर्मी से बचने के लिए छत पर जाकर सो गए। वहीं, निर्माणाधीन लिफ्ट ब्लॉक को भी किसी बल्ली-फंटा लगाकर बंद नहीं किया गया था। ठेकेदार की लापरवाही के चलते पति अजय की मौत हुई है।