जयपुर में देर रात एक बेकाबू कार ने 6 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने गणगौरी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दुर्घटना थाना यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हादसा नाहरगढ़ थाना इलाके में हुआ। एएसआई हंसराज ने बताया- ओवर स्पीड कार ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया- कार ड्राइवर ने एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद नाहरगढ़ थाना इलाके में लंगर के बालाजी मोड़ के पास वह तीन जगहों पर एक्सीडेंट करता हुआ भागा। लोगों ने उसे पकड़ लिया। ड्राइवर उस्मान खान (62) को डिटेन करने के साथ ही कार को जब्त कर लिया है।