Site icon Raj Daily News

जयपुर में ब्लैकमेल कर महिला से रेप:धमका कर होटलों में बुलाता परिचित, विरोध करने पर करता मारपीट

whatsapp image 2023 07 23 at 35828 pm 1721284272 uul48Q

जयपुर में ब्लैकमेल कर एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। धमकी देकर आरोपी परिचित मिलने के बहाने होटलों में बुलाता था। जबरदस्ती करने का विरोध करने पर आरोपी उससे मारपीट करता। मुहाना थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच ACP (मानसरोवर) संजय शर्मा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- सांगानेर निवासी 28 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी नीरज से उसकी बातचीत थी। आरोप है कि मौका पाकर आरोपी नीरज ने उसके अश्लील फोटोज खींच लिए। अश्लील फोटोज को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेल कर मिलने के बहाने होटलों में बुलाकर जबरदस्ती करता। उसके विरोध करने पर आरोपी नीरज गाली-गलौच कर मारपीट करता। साल-2023 से ब्लैकमेल कर होटलों में ले जाकर आरोपी उसके साथ देहशोषण करता रहा। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने मुहाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version