जयपुर में शुक्रवार शाम भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी। गुप्त वृंदावन धाम द्वारा आयोजित इस यात्रा में विशेष हाइड्रोलिक रथ का उपयोग किया जाएगा। यह रथ अहमदाबाद में तैयार किया गया है। रथयात्रा जयपुर होटल से शुरू होगी। यात्रा का रूट खासा कोठी पुलिया, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, पांच बत्ती सर्किल, अजमेरी गेट और न्यू गेट से होते हुए अल्बर्ट हॉल म्यूजियम रोड तक रहेगा। यात्रा शाम 8:15 बजे राजस्थान स्काउट और गाइड्स गार्डन पर समाप्त होगी। रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बलभद्र और सुभद्रा भी विराजमान होंगे। हजारों श्रद्धालुओं के यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है। परंपरा के अनुसार यात्रा से एक दिन पहले जयपुर के विभिन्न मंदिरों में विशेष मंदिर मार्जन सेवा की गई। मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने रथयात्रा की पौराणिक कथा साझा की। उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण को द्वारका से वृंदावन वापस लाने के लिए वृंदावनवासियों ने रथ को अपने हाथों से खींचा था। भक्तों के इस प्रेम को देखकर भगवान कृष्ण भावविभोर हो गए थे। इसी घटना की स्मृति में हर वर्ष रथयात्रा का आयोजन किया जाता है।