Site icon Raj Daily News

जयपुर में मां के पास सो रहे बच्चे का किडनैप:परिवार बोला- एक व्यक्ति ने बच्चे को बेचने की बात कही थी, रुपए का लालच भी दिया था

fhgfjdu 1750507979 UTiGcP

जयपुर में 9 महीने के बच्चे के किडनैप का मामला सामने आया है। पुलिया के नीचे खानाबदोश परिवार मासूम को लेकर सो रहा था। नींद खुलने पर बच्चे के नहीं मिलने पर किडनैप होने का पता चला। बजाज नगर थाना पुलिस FIR दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया- उत्तर प्रदेश की रहने वाली विनीता योगी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पिछले काफी समय से परिवार सहित जयपुर में रहकर खानाबदोश जीवन जी रही है। पहले उनका परिवार जवाहर सर्किल स्थित गौरव टावर (जीटी) के पास रहता था। पिछले करीब 4 महीने से गोपालपुरा रोड स्थित त्रिवेणी पुलिया के नीचे आकर रह रहे हैं। बुधवार रात को विनीता अपने पति, 2 साल के बेटे व 9 महीने के बेटे के साथ पुलिया के नीचे सो रही थी। देर रात अनजान बदमाश 9 महीने के बेटे को किडनैप कर ले गया। गुरुवार सुबह नींद खुलने पर 9 महीने का बेटा गायब मिला। इधर-उधर काफी ढूंढने के बाद भी मासूम का पता नहीं चला। बजाज नगर थाने में शुक्रवार को मासूम की मां ने शिकायत दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ किडनैप बच्चे की तलाश कर रही है। बेचने की कही थी बात किडनैप बच्चे के परिवार का कहना है कि कुछ समय पहले जीटी के पास एक व्यक्ति ने बच्चे को बेचने की बात भी कही थी। बच्चे के बदले काफी रुपए दिलवाने का लालच भी दिया था। पुलिस का कहना है कि बच्चे के खरीद-फरोख्त की बात का पता चलने पर सूचना को पुख्ता करने का प्रयास किया। बताई जगह पर भी उस व्यक्ति का कोई पता नहीं चला। किडनैप मासूम की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है।

Exit mobile version