Site icon Raj Daily News

जयपुर में मालिक की मौजूदगी में घर में चोरी, VIDEO:धुलंडी पर मिलने के बहाने आया, हाथ में लाया था रंग की थैली

bgfjgj 1741956176 C435QX

जयपुर में एक बदमाश रंग लगाने के बहाने घर में घुसा। फिर घर के मालिक की मौजूदगी में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घरवालों को भी चोरी की वारदात का अंदाजा नहीं लगा। कुछ देर बाद बैग संभालने पर चोरी का पता चला। सीसीटीवी चैक किए तो पूरी वारदात कैद मिली। पुलिस ने बताया- जयसिंहपुरा खोर के मानबाग निवासी उमेश सैनी के घर चोरी हुई। धुलंडी पर्व पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे घर पर अकेले ही थे। इस दौरान एक युवक हाथ में रंग की थैली लेकर मिलने के बहाने घर में घुस गया। पूछने पर बड़े भाई का दोस्त होना बताया। भाई के घर में नहीं होने की बताने पर इंतजार करने की कहकर बदमाश रुक गया। नजर बचाकर बैग में रखे रुपए निकाले मौका मिलते ही नजर बचाकर बैग में रखे करीब 20 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया। कुछ देर बाद घर लॉक करने के दौरान बैग संभालने पर पीड़ित को रुपए गायब मिले। घर में लगे CCTV फुटेज खंगालने पर चोर की करतूत कैद मिली। चोरी का पता चलने पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version