Site icon Raj Daily News

जयपुर में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव:शराब के नशे में नाले में गिरने से मौत हुई; एक दिन पहले हुआ था लापता

fdhghktj 1738906438

जयपुर में एक सिक्योरिटी गार्ड का शव नाले में पड़ा मिला है। उल्टे पड़े मिले शव को शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बाहर निकलवाया। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। SHO (शिवदासपुरा) बृजमोहन कविया ने बताया- बॉम्बे हॉस्पिटल के पास नाले में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। नाले में लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने शिवदासपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सूचना पर पहुंचने पर एक व्यक्ति की तलाश नाले में उल्टी पड़ी दिखाई दी। पुलिस ने मशक्कत कर शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतक की जेब में मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर पहचान लाखन सिंह (47) पुत्र शंकर सिंह निवासी डावर राजसमंद के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। 25 घंटे पुराना है शव पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतक लाखन सिंह बॉम्बे हॉस्पिटल के पास किराए से रहता था। एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड का काम करता था। लाखन सिंह शराब पीने का आदी था। एफएसएल जांच में लाखन सिंह की मौत करीब 25 घंटे पहले होना सामने आया है। पुलिस का मानना है कि शराब के नशे में लाखन सिंह की नाले में गिरने से मौत हुई है।

Exit mobile version