chor02 1721732166 g1LblD

जयपुर में मीटर बनाने की एक फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है। लोहे का गेट मोड़कर बदमाश फैक्ट्री में घुसा। ऑफिस के अंदर घुसकर लैपटॉप सहित कीमती सामान बैग में भरकर चुरा ले गया। फैक्ट्री में लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। विश्वकर्मा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- बनीपार्क निवासी अमन खत्री (35) की रोड नंबर-14 विश्वकर्मा में पावर इंडिया मीटर्स के नाम से फैक्ट्री है। शनिवार रात को वह रोज की तरह फैक्ट्री बंद कर घर चले गए। पीछे से चोरी की नीयत से बदमाशों ने फैक्ट्री को निशाना बनाया। फैक्ट्री के मेन लोहे के गेट को मोड़कर बदमाश अंदर घुसा। फैक्ट्री में बने उनके ऑफिस में घुसकर बैग में लैपटॉप और कीमती सामान भरकर चोरी कर ले गया। रविवार सुबह फैक्ट्री आने पर चोरी का पता चला। CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत
फैक्ट्री में लगे CCTV फुटेज को चेक करने पर चोर की करतूत कैद मिली। सीसीटीवी में रात करीब 12:40 बजे एक बदमाश फैक्ट्री में घुसकर वारदात करते नजर आ रहा है। महज 15 मिनट में फैक्ट्री के ऑफिस से लैपटॉप और कीमती सामान बैग में रखकर बदमाश चुरा ले गया। चोरी की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फुटेज में कैद हुए बदमाश को ढूंढने में जुट गई है।

By

Leave a Reply