a2ee8b91 a438 4172 9e52 1a52cc65da93 1750785249522 RYYPWe

जयपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। यह कार्यक्रम आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित किया गया। महारानी कॉलेज राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में 43 छात्राओं को स्कूटी दी गई। यह वितरण नोडल महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जय भारत सिंह और महारानी कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर पायल लोढा के निर्देशन में हुआ। राजकीय महाविद्यालय सांगानेर में प्राचार्य किशन सिंह शेखावत के नेतृत्व में 51 मेधावी छात्राओं को स्कूटी मिली। कालाडेरा महाविद्यालय में जिला नोडल अधिकारी फूलचंद महोलिया की उपस्थिति में 76 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय कालाडेरा, कालीबाई व देवनारायण मेधावी बालिका स्कूटी वितरण योजना का जयपुर जिले का नोडल महाविद्यालय है। प्राचार्य प्रोफेसर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे जयपुर जिले में कुल 170 मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी गई।

Leave a Reply