जयपुर शहर में मंगलवार को कत्ल की रात और बुधवार को मोहर्रम पर ताजिए निकाले जाएंगे। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। कई जगहों पर वाहनों की एंट्री भी बंद की गई है। डीसीपी (ट्रैफिक) सागर ने बताया- 16 जुलाई की रात 9 बजे से 17 जुलाई की रात तक अलग-अलग समय पर संजय सर्किल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट व रामगढ़ मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों को प्रवेश बंद रहेगा। बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी 16 जुलाई की रात को 9 बजे ताजिए दफनाने तक रोड नंबर 14, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फीट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबीघाट, गलता गेट चौराहा व आमेर कुंडा से मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। यहां पार्किंग नहीं कर सकेंगे चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजाने वालों का रास्ता में पार्किंग नहीं कर सकेंगे। अशोक मार्ग, MI रोड, गोविन्द मार्ग, यादगार से रामबाग तक, एमडी रोड पर भी वाहनों की पार्किंग बंद रहेगी। परकोटे में से संचालित होने वाले यात्री वाहन/हल्के वाहनों का 16 जुलाई की रात 9 बजे से 17 जुलाई की देर रात तक परकोटे के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस दौरान मिनी बसें/सिटी बसों का संचालन समानान्तर मार्गों से रहेगा।
जयपुर में मोहर्रम पर दो दिन बदली यातायात व्यवस्था:विभिन्न हिस्सों से निकाले जाऐंगे ताजिए, शहर में कई जगह वाहनों की एंट्री बंद
