जयपुर में बुधवार दोपहर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जेएनयू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में पिछले काफी दिनों से परिवार में चल रहे झगड़े से वह परेशान चल रहा था। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। हेड कॉन्स्टेबल जगदीश मीना ने बताया- मृतक मोहम्मद हनीफ (35) पुत्र नूर मोहम्मद शारदा कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला था। चार दरवाजा में उसकी टेलर की शॉप थी। बुधवार सुबह वह घर से बिना बताए निकला था। दोपहर करीब 2:15 बजे खातीपुरा रेलवे स्टेशन से कानोता के बीच स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। ट्रेन की टक्कर लगने से शव क्षत-विक्षत हो गया। जीआरपी के साथ ही खोह नागोरियान थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआवना कर शव को इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जेएनयू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस को मौके पर मृतक का क्षतिग्रस्त मोबाइल भी मिला। मोबाइल से सिमकार्ड निकालकर संपर्क करने पर मृतक की पहचान मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई। परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि पिछले दो-चार दिनों से परिवार में झगड़े चल रहे है। पारिवारिक कलह के चलते मोहम्मद हनीफ परेशान चल रहा था। पुलिस मर्ग दर्ज कर सुसाइड के कारण का पता लगाने के प्रयास कर रही है।