whatsapp image 2023 07 23 at 72314 pm 8 1721877802 NHX200

जयपुर में परिचित युवकों के एक युवती से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने धोखे से बुलाकर तीनों परिचित युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। एयरपोर्ट थाने में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि अलवर निवासी 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अलवर निवासी आजमदीन उसका जानकार है। परिचित होने के कारण उससे बातचीत और मिलना-जुलना है। आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपी आजमदीन ने बुलाया। 19 जुलाई की शाम मिलने जाने पर धोखे से बहाना बनाकर जगतपुरा ले गया। आरोप है कि आजमदीन ने अपने दोस्त अमर सिंह और महेन्द्र के साथ मिलकर जबरदस्ती की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। गैंगरेप करने के बाद किसी को बताने पर गाली-गलौच कर मारने की धमकी दी। एयरपोर्ट थाने में पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और एससी/एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

By

Leave a Reply

You missed