जयपुर में रेस्टोरेंट मालिक व उसके दोस्त की किडनेपिंग का मामला सामने आया है। किडनेपर्स ने खुद को NIA का अफसर बताने के साथ ही आईडी कार्ड भी दिखाए। किडनेपर्स ने उन्हें छोड़ने की एवज में 3 करोड़ रुपए की डिमांड रखी। किडनेपर्स के चुंगल से भाग निकलने पर पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक ने जवाहर सर्किल थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया- सांगानेर के शिवा नगर निवासी प्रभुमल चौधरी उर्फ पीएन डूडी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया- 28 जून की शाम करीब 5 बजे वह मालवीय नगर गौरव टावर स्थित अपने रेस्टोरेंट हब फोर्टी पर बैठे थे। उनके मोबाइल पर दोस्त मुकेश रणवा ने वॉट्सऐप कॉल किया। कॉल कर मिलने के लिए पास ही स्थित एक शोरुम पर बुलाया। रेस्टोरेंट ऑनर प्रभुमल के मिलने जाने पर मुकेश व उसके साथियों ने जबरन उसको कार में पटक लिया। मारपीट कर प्रभुमल से उसके दोस्त सुशील के बारे में पूछा। प्रभुमल से कॉल करवाने पर सुशील ने फाइव स्टार होटल में होना बताया। होटल पहुंचकर सुशील को भी जबरन कार में डालकर किडनैप कर लिया। NIA की दिखाई आईडी और फाइल
रेस्टोरेंट मालिक प्रभुमल व उसके दोस्त सुशील का किडनैप कर अजमेर रोड की तरफ रवाना हो गए। रास्ते में मारपीट कर उनके मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया। मुंह पर काला कपड़ा और हाथों को रस्सी से बांध दिए। करीब 3 घंटे तक अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर लेकर घूमते रहे।
इस दौरान उन्होंने खुद को NIA का अफसर बताने के साथ ही खुद का आईडी कार्ड दिखाए। NIA की फाइले भी दिखाई गई। उनकी आईडी में उनके नाम जितेन्द्र सिंह, विधादत्त, अनिल, आमदेव और मनोज कुमार लिखा था। मारपीट कर दोनों से कुछ फार्म भरवाने के साथ ब्लैंक पेपर पर साइन करवाए गए। खेतों में भाग निकले
किडनेपर्स ने दोनों को छोड़ने के बदले 3 करोड़ रुपए की डिमांड रखी। प्रभुमल और सुशील ने 50 लाख रुपए की व्यवस्था कर देने की कहा। सौदा तय होने पर रुपए मंगवाने के लिए दोनों ने अपना-अपना मोबाइल मांगा। इस पर वह भीलवाड़ा के हाईवे पर स्थित एक होटल में उन्हें ले जाकर मोबाइल दे दिए। मोबाइल ऑन करते ही रिश्तेदार-दोस्तों के कॉल आना शुरू हो गए। परिजनों के पुलिस को सूचना देने के दौरान प्रभुमल और सुशील मौका मिलते ही खेतों में भाग गए।
किडनेपर्स के चुंगल से भागने पर कॉल कर केस दर्ज करवाने को लेकर धमकाया गया। परिचित से मदद लेकर जयपुर पहुंचे पीड़िता ने जवाहर सर्किल थाने में पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश देकर पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply