Site icon Raj Daily News

जयपुर में समर्पण संस्था का रक्तदान शिविर:एक दिन में 141 यूनिट ब्लड एकत्र, तीन अस्पतालों की टीमें रहीं मौजूद

d76970d2 d010 4050 985c f95396e75f47 1742214776469 yz1RJ3

जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर-11 स्थित सामुदायिक केंद्र में समर्पण संस्था ने अपना 15वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में कुल 141 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस दौरान तीन प्रमुख अस्पतालों की टीमों ने रक्त एकत्रीकरण किया। सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक ने 42 यूनिट, राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने 30 यूनिट और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने 69 यूनिट रक्त एकत्र किया। राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जितेंद्र राय गोयल ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में रक्तदान, अंगदान और देहदान के महत्व पर एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। जस्टिस गोयल ने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त आईएएस बी एल नवल ने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सामाजिक संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र दिए गए। कार्यक्रम में आईएएस नीरज के पवन, डॉ. ओम प्रकाश बैरवा, सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. बी.एल. जाटावत, सेवानिवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त अनिल कुमार जैन और संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक प्रमोद कुमार चौरडिया जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आईएएस नीरज के पवन ने भी रक्तदान किया।

Exit mobile version