whatsapp image 2023 07 23 at 72314 pm 4 1721364444 9NzkCt

जयपुर में एक सहकर्मी के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध पर आरोपी सहकर्मी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर दो साल तक देहशोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दी। शिवदासपुरा थाने में पीड़िता ने आरोपी सहकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (चाकसू) सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- करौली निवासी 32 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह जयपुर में रहकर एक कंपनी में जॉब करती है। कंपनी में उसके साथ विजय गुर्जर भी जॉब करता है। आरोप है कि साथ काम करने के चलते एक-दूसरे से बातचीत होती रहती थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे प्यार के जाल में फांस लिया। गोनेर मोड स्थित एक होटल में ले जाकर जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वाद किया। करीब 2 महीने तक उस होटल में रखकर देहशोषण करता रहा। पिछले दो साल से प्रताप नगर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रखकर देहशोषण किया। शादी करने का दबाव डालन पर आरोपी ने मना कर जान से मारने की धमकी दी। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

By

Leave a Reply

You missed