जयपुर में विशेष बच्चों के लिए समर्पित एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की विशेष स्क्रीनिंग आईनॉक्स, बाइस गोदाम में आयोजित की गई। इस आयोजन की पहल ‘रासा वेलफेयर फाउंडेशन’ और ‘स्वे विद श्रुति’ द्वारा की गई थी। स्क्रीनिंग का उद्देश्य न केवल मनोरंजन था, बल्कि समावेशिता को बढ़ावा देना और विशेष बच्चों की क्षमताओं को समाज के सामने लाना भी था। इस खास शो में ‘प्रयास’ और ‘परिवार ऑटिज्म चैरिटेबल ट्रस्ट’ के करीब 50 विशेष बच्चों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। स्क्रीनिंग से हुई पूरी आय को इन दोनों संस्थाओं को सहायता स्वरूप प्रदान किया गया, जिससे वे अपने सामाजिक कार्यों को और मजबूती से आगे बढ़ा सकें। रासा वेलफेयर फाउंडेशन की ट्रस्टी रूपाली सेठ ने कहा कि फिल्म का संदेश ‘सबका अपना-अपना नॉर्मल होता है’ आज की दुनिया में बेहद जरूरी है। इस सोच को साझा करने और समाज में स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए हमने इस स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। कार्यक्रम में रूपाली सेठ के साथ ट्रस्टी आलिया सेठ और मीनल साहनी और ‘स्वे विद श्रुति’ की फाउंडर श्रुति खंडेलवाल भी उपस्थित रहीं। श्रुति खंडेलवाल ने कहा कि इस आयोजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से पता चलता है कि समाज अब इन मुद्दों पर अधिक सजग हो रहा है। यह स्क्रीनिंग न केवल हाउसफुल रही, बल्कि लोगों का समर्थन भी बेहद दिल से मिला। हमारा लक्ष्य समावेशी समाज के निर्माण की ओर एक मजबूत कदम है। इस मौके पर विशेष बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प और उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने उपस्थित लोगों को उनकी रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता से रूबरू कराया।
जयपुर में स्पेशल बच्चों ने देखी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’:स्क्रीनिंग से हुई पूरी आय को किया गया डोनेट, बच्चों के बनाए प्रोडक्ट्स किए डिस्प्ले
