Site icon Raj Daily News

जयपुर में हथियारबंद बदमाशों ने युवक को लूटा:गोली मारने की दी धमकी, दोस्तों से कॉल कर मंगवाए रुपए

ewtryrytyy 1751347812 LsGg8i

जयपुर में हथियारबंद बदमाशों के एक युवक से लूट करने का मामला सामने आया है। गोली मारने की धमकी देकर बदमाशों ने दोस्तों को कॉल करवाकर रुपए मंगवाए। ऑनलाइन रुपए मंगवाने के बाद मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बजाज नगर थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने बताया- लूट की वारदात दौसा के बांदीकुई निवासी नरेन्द्र कुमार सैनी (18) के साथ हुई। वह महेश नगर में शारदा कॉलोनी में रहकर पढ़ाई कर रहा है। रविवार दोपहर करीब 4 बजे वह गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा था। इसी दौरान टोंक रोड की तरफ से एक व्यक्ति आया। उसके पास आकर कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। मोबाइल देने पर बात करते हुए उसे साइड में ले गया। वहां पहले से उसके दो साथी खड़े मिले। तीनों बदमाशों ने उससे छीना-झपटी करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। दोस्त से मंगवाए रुपए धारदार हथियार निकाल एक बदमाश ने रुपए मंगवाने की कहा। एक दोस्त को कॉल कर 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। मारने की धमकी देकर रुपयों की ओर डिमांड करने पर दूसरे दोस्त से 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। रुपए आने पर तीनों बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। बदमाश उसका मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गए। बजाज नगर थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version