gif 1 1744479236

हनुमान जयंती पर छोटी काशी में भक्तों को दर्शन देने हनुमान नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान भगवान गणेश ने भी वाद्य यंत्र बजाया। जयपुर में शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान से शुरू हुई यह शोभायात्रा चांदपोल हनुमान मंदिर तक पहुंची। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवाना किया। उन्होंने हनुमान जी के मुख्य रथ की आरती उतारी। इस दौरान सांसद मंजू शर्मा और ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहीं। शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत शोभायात्रा सागांनेरी गेट हनुमान मंदिर, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया, छोटी चौपड़, किशनपोल, इंद्रा बाजार और खजाने वालों का रास्ता होते हुए आगे बढ़ी। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में 40 आकर्षक झांकियां शामिल थीं। बैंड-बाजे के साथ हाथी, घोड़े और ऊंट भी शोभायात्रा का हिस्सा बने। विशेष आकर्षण इलेक्ट्रॉनिक गणेश की झांकी रही, जिसमें गणेश जी संगीत के साथ वाद्य यंत्र बजाते और मूवमेंट करते नजर आए। हनुमान जी ने भगवान भोलेनाथ की पूजा की हनुमान जी की मुख्य झांकी में उनकी सीना चीर कर भगवान राम और सीता को दर्शाते हुई मूर्ति थी। यह शोभायात्रा पिछले 40 वर्षों से हनुमंत शोभायात्रा समिति द्वारा निकाली जा रही है। समिति के संयोजक ध्रुवदास अग्रवाल, अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल और महामंत्री सोहनलाल ताम्बी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। वहीं एक अन्य झांकी में हनुमान जी भगवान भोलेनाथ की पूजा करते नजर आए और कंधे पर भगवान राम और लक्ष्मण को बिठाए हुए नजर आए। इस झांकी में हनुमान जी एक हाथ से घंटी बजा रहे थे। दूसरे हाथ से भगवान शिव की आरती करते हुए नजर आए। झांकी में आधुनिक युग की झलक दिखाने की कोशिश की गई। झांकी में हवाई जहाज पर हनुमान जी के बाल स्वरूप को दिखाया गया। जिसमें उनके एक हाथ में गदा थी। गंगौरी बाजार स्थित पिपली वाले हनुमान जी की स्वर्ण की बनी तस्वीर की झांकी भी शामिल हुई। यह तस्वीर 20 साल पहले गौतम महाराज द्वारा बनाई गई है। इस तस्वीर को पूरी तरह से सोने का काम करके इस चित्र को बनाया गया है। इस चित्र में भगवान पर स्वर्ण मुकुट भी बनाया गया है। यह मंदिर मिस्त्री खाने वाले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है। सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर मुख्य रथ का राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी , जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक रफीक खान, विधायक गोपाल शर्मा, हेरिटेज नगर निगम कुसुम यादव सहित गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना की। इससे पहले सभी गणमान्य लोगों ने सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की आरती की। यहां देखे फोटोज

By

Leave a Reply