Site icon Raj Daily News

जयपुर में होली मिलन समारोह:आर मास फाउंडेशन की ‘अपनी पाठशाला’ में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

ad409cd8 0847 4ffc aeaa d338c389041d 1741780520534 91uIoB

जयपुर के मानसरोवर स्थित ‘अपनी पाठशाला’ में आर मास फाउंडेशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया। संस्था के संयोजक जितेंद्र गोयल ने बताया कि फाउंडेशन जरूरतमंद बच्चों और वंचित वर्ग के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है। बच्चों ने होली से जुड़ी लोककथाएं और कविताएं प्रस्तुत कीं। ‘रंग बरसे’ और ‘होली खेले रघुवीरा’ गानों पर उनके नृत्य ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में ‘अपनी पाठशाला’ की संयोजक मिनैश उवर को शिक्षा और सामाजिक सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमित पर्नामी, सुशीला शर्मा, श्यामा पारीक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह के अंत में बच्चों को गुलाल, मिठाइयां और उपहार बांटे गए। अतिथियों और बच्चों ने फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सामाजिक एकता और प्रेम का संदेश भी दिया गया।

Exit mobile version