23cbhaskar pg1 0 da989e32 0d2a 48af 99a3 c8e4112c0113 large Hen98z

मेमोरियल, सामुदायिक कारण व पशु कल्याण के लिए भी फंड इस कार्यक्रम में राजस्थान के लाभार्थी और कैम्पेन आयोजक एकत्रित हुए, जिन्होंने मिलाप के माध्यम से सफलतापूर्वक धन जुटाया है। शहर से मिलाप कैम्पेन के आयोजक अधिराज सिंह ने अपने डोमेस्टिक हेल्पर के बेटे के लिए 79 डोनर्स की उदारता की बदौलत 1.75 लाख रुपए से ज्यादा जुटाए, जिससे उनकी बाईं आंख बच गई। वहीं, स्थानीय निवासी, सागर कुमार बैरवा ने बताया कि कैसे उनके परिवार की जिंदगी एक बाइक दुर्घटना की वजह से पूरी तरह से बदल गई, जिसमें उनका 5 महीने का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। 168 डोनर्स के सहयोग से उन्होंने उपचार के लिए आवश्यक पूरी राशि सफलतापूर्वक जुटा ली है, और बच्चे की सर्जरी जल्द ही होने वाली है। सिटी रिपोर्टर | भारत के क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म, मिलाप ने शहर में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक किया और क्राउड-फंडिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बताया गया कि कैसे क्राउड-फंडिंग चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ अप्रत्याशित हानि होने पर परिवारों को सहयोग तथा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बड़ी सहायता प्रदान कर सकता है। जयपुर में 22 हजार से अधिक फंडरेजर के साथ क्राउड-फंडिंग का तेजी से उपयोग हो रहा है। राज्य में अब तक 32.2 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि जुटाई गई है। ऑर्गेनाइजेशन में वाइस प्रेसिडेंट, मान्या शर्मा ने कहा कि “जयपुर ने क्राउड-फंडिंग को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब तक शहर के 2,500 फंडरेजर ने 17 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह राशि राजस्थान में गंभीर और उच्च स्तरीय देखभाल के लिए 6,600 फंडरेजर्स से जुटाई गई कुल 22 करोड़ रुपये की राशि में से है।’

By

Leave a Reply