ezgifcom resize 11 1752578039 1Tdmd9

जयपुर में मंगलवार को एक पांच मंजिला अपार्टमेंट के फ्लैट में भीषण आग लग गई। बंद फ्लैट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। मानसरोवर फायर स्टेशन से पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। फायर ऑफिसर (मानसरोवर) देवांग यादव ने बताया- मांग्यावास की इंजीनियर कॉलोनी स्थित श्रीश्याम हाइट्स अपार्टमेंट है। पांच मंजिला अपार्टमेंट की थर्ड फ्लोर पर रश्मी देवी का फ्लैट है। रश्मी देवी अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई थी। मंगलवार सुबह करीब 7:45 बजे बंद फ्लैट से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते फ्लैट से आग की भीषण लपटे उठते दिखाई दी। फ्लैट से आग की भीषण लपटे उठते देखकर अपार्टमेंट में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग की दहशत से घिरे परिवार अपने-अपने फ्लैट छोड़कर अपार्टमेंट से बाहर आ गए। तीन दमकलों ने पाया काबू
आग लगने की सूचना पर मानसरोवर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की भीषण लपटों के चलते पास ही रहने वाले सरिता जैन और मनीष शर्मा के फ्लैट भी चपेट में आ गए। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। प्रथमदृष्टया जांच में फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग से फ्लैट में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित घरेलू सामान जलकर कबाड़ में तब्दील हो गया। इसके साथ ही सरिता जैन और मनीष शर्मा के फ्लैट की दीवारें आग से तड़क गई। इसके साथ ही आग की चपेट में आने से सामान जलने से उनका भी काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply