whatsapp image 2025 07 07 at 55113 pm 1751954678 6ENvbu

जयपुर में फैशन की दुनिया एक बार फिर रंग बिखेरने को तैयार है। ‘जयपुर कॉट्योर शो 2025’ का चौथा लुक लॉन्च टोंक रोड स्थित क्लब ओसलो में भव्यता के साथ किया गया। इस मौके पर तीन प्रमुख फैशन डिजाइनर्स और एक मेकअप एक्सपर्ट ने अपने-अपने कलेक्शन और लुक्स की आकर्षक झलक पेश की। मॉडल्स के साथ रैंप पर चलते डिजाइनों ने फैशन प्रेमियों को आगामी शो के ग्लैमर की झलक दिखाई। फ्यूशिया की आकांक्षा भल्ला, ब्रांड शिवायु आयुष और शिवानी, हेडमेन सैलून के मेकअप एक्सपर्ट्स ने विशेष लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट्स को रैंप पर पेश किया। आकांक्षा भल्ला ने बताया कि उनका नया कलेक्शन खासतौर पर साड़ियों पर फोकस करता है, जिसमें परंपरा और नयापन दोनों का मेल है। शिवायु ब्रांड की ओर से बताया गया कि उनका कलेक्शन जयपुर कॉट्योर शो के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। इस अवसर पर जेडी माहेश्वरी, राकेश राठी, रणवीर चौधरी, अजीत सोनी, पीएन डूडी, अनिल भट्टटर और अंकुर जैन जैसे प्रमुख चेहरे भी उपस्थित रहे। तीन दिन, 80 मॉडल्स और 8 सेलिब्रिटी शो स्टॉपर्स शो के फाउंडर डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि ‘जयपुर कॉट्योर शो’ का यह संस्करण पहले से कहीं ज्यादा भव्य और बड़ी स्केल पर आयोजित किया जा रहा है। 11, 12 और 13 जुलाई को मानसरोवर स्थित अलंकारा होटल्स एंड रिसोर्ट में तीन दिवसीय फैशन शो का आयोजन होगा। इस शो में 80 मेल और फीमेल मॉडल्स पारंपरिक और वेस्टर्न परिधानों में रैंप पर जलवा बिखेरेंगे। शो की खासियत यह होगी कि 8 सेलिब्रिटी शो स्टॉपर्स भी हिस्सा लेंगे, जिनमें अभिनेत्री अमायरा दस्तूर, शैफाली बग्गा, रागिनी दिवेदी, रिवा अरोरा, मरयम जगीरा, ईशा शाह और मिताली नाग शामिल हैं। ट्रेडिशन और ट्रेंड का फ्यूजन लुक लॉन्च इवेंट में प्रस्तुत कलेक्शनों में पारंपरिक विरासत और समकालीन डिजाइन का बेहतरीन मेल देखा गया। मॉडल्स ने जहां रॉयल थीम्स से प्रेरित आउटफिट्स पहनें, वहीं मेकअप एक्सपर्ट्स ने डेमो के जरिए ट्रेंडिंग लुक्स का प्रदर्शन किया। गौरव गौड़ ने कहा कि जयपुर अब केवल टूरिज्म और कल्चर तक सीमित नहीं, बल्कि फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है। जयपुर कॉट्योर शो जैसे आयोजन स्थानीय फैशन टैलेंट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं। शो न केवल मॉडल्स और डिजाइनर्स के लिए, बल्कि मेकअप आर्टिस्ट्स, फोटोग्राफर्स और फैशन एंथुजियास्ट्स के लिए भी अवसर लेकर आ रहा है।

Leave a Reply