1002582529 1744907073 d7nvyU

जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में गुरुवार को भूमि और संपत्ति निस्तारण समिति की 209वीं बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर मेट्रो को ऑफिस के लिए निशुल्क भूमि आवंटन करने के साथ ही सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में पानी की टंकी के लिए भूमि आवंटित की गई। बैठक में जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को पूर्व में निःशुल्क आवंटित 19 हजार 505 वर्गमीटर में से 19 हजार 205 वर्गमीटर भूमि सरकारी कार्यालय के उपयोग के लिए कार्मिक विभाग को निःशुल्क आवंटन किए जाने का फैसला राज्य सरकार की स्वीकृति में लिया गया। इसके साथ ही ग्राम मदरामपुरा, तहसील सांगानेर में जिला खसरा नम्बर 270/806 रकबा 0.37 हैक्टेयर किस्म चाही – प्रथम किता 1 कुल रकबा 0.37 हैक्टेयर में से 1000 वर्गमीटर जमीन उच्च जलाशय के लिए भूमि आवंटन करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही ग्राम पीपला भरतसिंह, तहसील सांगानेर में खसरा नंबर 494 रकबा 4.26 हैक्टेयर चारागाह 1 कुल रकबा 4.26 हैक्टेयर में से 1000 वर्गमीटर जमीन उच्च जलाशय हेतु भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। वहीं ग्राम पंचायत मोहनपुरा पृथ्वी सिंह पंचायत समिति माधोराजपुरा को जेडीए योजना रोहिणी नगर- द्वितीय में श्मशान के लिए आरक्षित भूमि क्षेत्रफल 11 हजार 928 वर्ग मीटर में से 500 वर्ग मीटर जमीन श्मशान के लिए आवंटन करने का फैसला किया गया।

By

Leave a Reply