जयपुर रेलवे स्टेशन पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए अब जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनी पार्क राम मंदिर से हसनपुर चौराहे तक तीन दिन रेलवे ओवर ब्रिज बनाएगा। इसके साथ ही टोंक रोड को JLN मार्ग से जोड़ने वाली दैनिक भास्कर पुलिया को भी चौड़ा किया जाएगा। गुरुवार को जयपुर विकास प्राधिकरण की पब्लिक वर्क कमेटी में यह फैसला लिया गया। जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीडब्ल्यूसी की बैठक में शहर के अलग-अलग विकास कार्यों के लिए कुल 526 करोड़ रुपए की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की गई। बैठक में इन कार्यों को मिली स्वीकृति